स्किन एलर्जी के घरेलू उपाय, त्वचा में खुजली होना या फिर स्किन एलर्जी एक आम समस्या है जिससे बहुत से लोग प्रभावित होते हैं। लेकिन त्वचा में खुजली होने के कारण व्यक्तिगत और व्यवसायिक दोनो ही जीवन में आपको परेशानी हो सकती है। लेकिन आप इस समस्या का समाधान कुछ घरेलू उपायों के माध्यम से कर सकते हैं। त्वचा में खुजली हाने पर आप इन प्राकृतिक उपायों को अपना सकते हैं जो बहुत ही असरदार और प्रभावी माने जाते हैं। इस लेख में आप त्वचा में होने वाली खुजली को ठीक करने के नुस्खे जान सकते हैं। आइए जाने त्वचा में खुजली होने पर आप किन उपचारों का उपयोग कर सकते हैं।
स्किन एलर्जी होने पर अपनाएं ये घरेलू उपचार – Skin Allergy Hone Par Apnaye Ye Gharelu Upchar in Hindi
1. स्किन एलर्जी क्या है – Skin Allergy Kya Hai in Hindi
2. स्किन एलर्जी के कारण – Skin Allergy Ke Karan in Hindi
3. स्किन एलर्जी के लक्षण – Skin Allergy Ke Lakshan Kya Hai in Hindi
- स्किन एलर्जी का इलाज नारियल तेल – Skin Allergy Ka Ilaj Nariyal Tel in Hindi
- स्किन एलर्जी का घरेलू उपाय बेकिंग सोडा – skin allergy ka gharelu upay baking soda in Hindi
- सूखी स्किन एलर्जी के घरेलू उपाय ओटमील – sukhi skin allergy ke gharelu upay oatmeal in Hindi
- दाद खुजली का घरेलू उपाय सेब का सिरका – The remedy for herpes itching is Apple Cider Vinegar in Hindi
- स्किन की एलर्जी का रामबाण इलाज दूध – Skin Allergy Ka Ram Baan Ilaj Doodh in Hindi
- स्किन एलर्जी का इलाज करें शहद से – Skin Allergy Ka Ilaj Kare Shahad Se in Hindi
- स्किन एलर्जी (एक्जिमा रोग) का जड़ से इलाज करे तुलसी – Skin Allergy Ka Jad Se Ilaj Kare Tulsi in Hindi
- स्किन एलर्जी से बचने के उपाय तिल का तेल – Skin Allergy Se Bachne Ke Upay Til Ka Tel in Hindi
- स्किन एलर्जी से तुरंत आराम के लिए नींबू – Skin Allergy Se Turant Aaram Ke Liye Nimbu in Hindi
- स्किन एलर्जी के लक्षण दूर करे एलोवेरा – skin allergy ke lakshan dur kare aloe vera in Hindi
स्किन एलर्जी क्या है – Skin Allergy Kya Hai in Hindi
मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग त्वचा को माना जाता है। स्किन एलर्जी एक सनसनी होती है जो त्वचा या तंत्रिका कोशिकाओं की जलन से उत्पन्न होती है। चिकित्सकीय रूप से खुजली को प्रुरिटस (Pruritus) के रूप में जाना जाता है। स्किन एलर्जी होने के बहुत से कारण हो सकते हैं। जिनके परिणामस्वरूप आपकी त्वचा में दाने आ सकते हैं या लाल चकते आदि बन सकते हैं। इस तरह से त्वचा की खुजली आपके लिए असुविधा का कारण बन सकती है।
लेकिन स्किन एलर्जी के घरेलू उपाय भी होते हैं जिन्हें अपनाकर आप लाभ ले सकते हैं।
(इसे भी पढ़ें – जानिये मोटापे का कारण और कम करने के उपाय)
स्किन एलर्जी के कारण – Skin Allergy Ke Karan in Hindi
सामान्य रूप से यदि स्किन एलर्जी की बात की जाए तो स्वच्छता की कमी सबसे बड़ा कारण हो सकता है। लेकिन इसके अलावा भी त्वचा में खुजली के अन्य दूसरे कारण भी होते हैं जो आपको प्रभावित करते हैं। त्वचा में खुजली होने के अन्य कारण इस प्रकार हैं :
- शुष्क त्वचा
- त्वचा की जलन या चकते के निशान
- आंतरिक बीमारियां जैसे कि लीवर की समस्या या किडनी की विफलता
- तंत्रिका तंत्र के विकार, डायबिटीज आदि
- सौंदर्य प्रसाधनों के दुष्प्रभाव और एलर्जी
- गर्भावस्था, अधिक उम्र
- पर्यावरणीय कारक आदि।
स्किन एलर्जी के लक्षण – Skin Allergy Ke Lakshan Kya Hai in Hindi
आप अपने शरीर के कुछ हिस्सों में खुजली का अनुभव कर सकते हैं। विशेष रूप से त्वचा में खुजली गुप्तांगों, बाहों, पैरों या आपके शरीर के अन्य हिस्सों में देखने मिल सकती है। इस तरह से खुजली होने के कारण आपके शरीर में कुछ परीवर्तन भी देखने में आ सकते हैं जैसे कि लाल धब्बे, त्वचा में छाले या फफोले, परतदार त्वचा आदि। इसके अलावा आपको होने वाली खुजली लंबे समय तक चल सकती है जो आपके दैनिक जीवन को प्रभावित करती है। इस प्रकार लंबे समय तक होने वाली खुजली धीरे धीरे त्वचा के दाने का रूप ले सकती है। यदि आप भी त्वचा की खुजली से प्रभावित हैं तो यहां बताए जा रहे स्किन एलर्जी के घरेलू उपाय को अपना सकते हैं।
स्किनएलर्जी का इलाज नारियल तेल – Skin Allergy Ka Ilaj Nariyal Tel in Hindi
त्वचा की खुजली या स्किन एलर्जी के घरेलू उपाय के रूप में नारियल तेल का उपयोग कर सकते हैं। अध्ययनों से पता चलता है कि नारियल के तेल में मौजूद पोषक तत्व खुजली प्रभावित क्षेत्रों में औषधी का काम करता है। नारियल के तेल में प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा में संक्रमण के प्रभाव को कम कर सकते हैं। आपको शायद पता हो कि त्वचा संक्रमण का प्रमुख कारण बैक्टीरिया होते हैं। नारियल के तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा में मौजूद बैक्टीरिया के विकास और प्रभाव दोनो को ही रोकने में मदद करते हैं। इसके अलावा नारियल तेल का उपयोग त्वचा को प्राकृतिक नमी दिलाता है। इस तरह से आप त्वचा की एलर्जी या स्किन एलर्जी के घरेलू उपाय में नारियल तेल का उपयोग कर सकते हैं।
(इसे भी पढ़ें – सर्दियों में बाल झड़ने के उपाय)
त्वचा की खुजली का घरेलू उपाय बेकिंग सोडा – skin allergy ka gharelu upay baking soda in Hindi
शारीरिक स्वच्छता खुजली का सबसे आसान और प्रभावी उपाय होता है। शरीर को साफ रखने और खुजली से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए आप अपने नहाने के पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाएं और इस पानी से स्नान करें। खुजली के दौरान गर्म पानी में बेकिंग सोडा का उपयोग बहुत ही लाभकारी होता है। लेकिन शरीर के किसी हिस्से विशेष में अधिक खुजली हो तो आप बेकिंग सोडा के पेस्ट का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप 1 चम्मच बेकिंग सोडा लें और पानी की कुछ मात्रा मिलाकर एक पेस्ट बना लें। यह स्किन एलर्जी के अच्छे घरेलू उपाय में से एक है। इस पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र में लगाएं और 2 से 5 मिनिट के अंदर ही इसे पानी से धो लें।
बेकिंग सोडा का उपयोग करते समय इस बात का ध्यान दें कि इस पेस्ट को त्वचा अधिक समय तक न लगे रहने दें। क्योंकि लंबे समय तक उपयोग करने पर यह आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।
सूखी स्किन एलर्जी के घरेलू उपाय ओटमील – sukhi skin allergy ke gharelu upay oatmeal in Hindi
जो लोग लंबे समय से खुजली से परेशान हैं वे ओटमील के लाभ प्राप्त कर सकते हैं। खुजली प्रभावित क्षेत्र में पानी के साथ ओटमील का उपयोग करने से सुखद अनुभव प्राप्त होता है। इसके लिए आप अपने नहाने के गर्म पानी 2 कप ओटमील को मिलाएं और प्रभावित क्षेत्र को इस पानी से धुलें। लेकिन खुलजी प्रभावित क्षेत्रों में अधिक गर्म पानी का उपयोग करने से बचें क्योंकि बहुत गर्म पानी आपकी क्षतिग्रस्त त्वचा को और अधिक खराब कर सकता है। जिससे आपकी खुजली की समस्या और भी गंभीर हो सकती है।
यह त्वचा की खुजली दूर करने या स्किन एलर्जी के घरेलू उपाय में सबसे अच्छा और प्रभावी घरेलू उपचार है।
(इसे भी पढ़ें – शतावरी के फायदे और नुकसान हिंदी में)
दाद खुजली का घरेलू उपाय सेब का सिरका – The remedy for herpes itching is Apple Cider Vinegar in Hindi
यदि आपकी त्वचा शुष्क है और आप खुजली से परेशान हैं तो यह स्किन एलर्जी हो सकती है। इसके उपचार के लिए आप प्राकृतिक उत्पादों का उपयोग कर सकते हैं।। सेब का सिरका भी एक ऐसा प्राकृतिक पदार्थ है जो खुजली को प्रभावी रूप से ठीक कर सकता है। सेब के सिरका में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जो त्वचा संक्रमण से निपटने में हमारी मदद कर सकते हैं। यदि आप स्किन एलर्जी के घरेलू उपाय करना चाहते हैं तो अपने नहाने के पानी में सेब के सिरका का उपयोग कर सकते हैं। आप नहाने के पानी में 2-3 कप सेब का सिरका मिलाएं और प्रभावित अंग को इस पानी से धुलें ।
सेब के सिरका के औषधीय गुण आपके शरीर के बाहरी अंग को अच्छी तरह से डिटॉक्सिफॉइ करने में मदद करते हैं। इस तरह से त्वचा में खुजली और चकते या स्किन एलर्जी दूर करने के घरेलू उपाय सेब के सिरका से किये जा सकते हैं।
स्किन की एलर्जी का रामबाण इलाज दूध – Skin Allergy Ka Ram Baan Ilaj Doodh in Hindi
स्किन एलर्जी संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए दूध बहुत ही प्रभावी माना जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि दूध में त्वचा को प्राकृतिक रूप से मॉइस्चराइज करने के गुण होते हैं। इसके अलावा इसमें औषधीय गुण भी होते हैं जो आपकी त्वचा की खुजली या स्किन एलर्जी को प्रभावी रूप से ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में दूध लें और एक साफ सूती कपड़े को दूध में भिगोएं। दूध से गीला किये हुए कपड़े को खुजली प्रभावित जगह पर 5 से 7 मिनिट के लिए रखें। दूध में मौजूद एंटी-इंफ्लामेटरी गुण त्वचा की खुजली को शांत करने में मदद करते हैं। दूध का उपयोग करने से आपको सूजन, खुजली और शुष्क त्वचा आदि से छुटकारा मिल सकता है।
आप भी स्किन एलर्जी के घरेलू उपाय को अपना कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
चर्म रोग का इलाज करें शहद से – Skin Allergy Ka Ilaj Kare Shahad Se in Hindi
खुजली एक ऐसी समस्या है जो आपको लोगों के सामने शर्मिंदगी का अनुभव करा सकती है। लेकिन स्किन एलर्जी के घरेलू उपाय किये जा सकते हैं। इसके लिए आप प्राकृतिक शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि शहद में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीमाइक्रोबियल और जीवाणुरोधी गुण होते हैं। ये आपकी त्वचा की सूजन को कम करने के साथ ही त्वचा में मौजूद संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच शहद लें और इसे हल्का गर्म करें। इस गुनगुने शहद को अपनी खुजली प्रभावित जगह पर लगाएं और लगभग 15 मिनिट के बाद धो लें। शहद आपकी त्वचा में नमी को बनाए रखने में मदद करती है। इसके अलावा आपकी त्वचा में मौजूद संक्रामक कीटाणुओं को नष्ट करने में भी अहम योगदान देती है।
इस तरह त्वचा की खुजली या स्किन एलर्जी के घरेलू उपाय के लिए आप शहद का उपयोग कर सकते हैं।
एक्जिमा रोग (स्किन एलर्जी) का जड़ से इलाज करे तुलसी – Skin Allergy Ka Jad Se Ilaj Kare Tulsi in Hindi
स्किन एलर्जी के घरेलू उपाय के लिए तुलसी का उपयोग बहुत ही फायदेमंद होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि तुलसी के पत्तों में यूजानॉल और थाइमोल जैसे घटक मौजूद रहते हैं। इसके अलावा तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण भी होते हैं जो स्किन एलर्जी और इससे होने वाली सूजन को कम करने में मदद करते हैं। खुजली होने पर आप तुलसी के कुछ पत्तों को पीस कर एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को खुजली प्रभावित अंग पर लगाएं और कुछ देर के बाद धुल लें। तुलसी के उपचार गुण आपको खुजली से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं।
खुजली से तत्काल राहत पाने के लिए आप इस उपचार को प्रतिदिन 2 बार उपयोग कर सकते हैं।
स्किन एलर्जी से बचने के उपाय तिल का तेल – Skin Allergy Se Bachne Ke Upay Til Ka Tel in Hindi
औषधीय गुणों से भरपूर तिल एक बहुत ही पौष्टिक खाद्य पदार्थ है। लेकिन तिल के तेल का उपयोग कर आप त्वचा की खुजली या स्किन एलर्जी से छुटकारा पा सकते हैं। क्योंकि तिल में एंटीऑक्सीडेंट की उच्च मात्रा होती है। इसके अलावा तिल में सूजन कम करने वाले घटकों की मौजूदगी के लिए भी जाना जाता है। जो आपकी स्किन एलर्जी के दौरान लाली और चकते का इलाज करने में मदद करते हैं। स्किन एलर्जी या त्वचा की खुजली को दूर करने के लिए आप तिल के तेल को अपने नहाने के पानी में मिला सकते हैं। इसके अलावा स्नान के बाद आप प्रभावित क्षेत्र में इस तिल के तेल को लगाएं।
तिल का तेल त्वचा की खुजली को कम करने का सबसे आसान और प्रभावी घरेलू उपायों में से एक है।
त्वचा एलर्जी से तुरंत आराम के लिए नींबू – Skin Allergy Se Turant Aaram Ke Liye Nimbu in Hindi
प्राचीन समय से ही विभिन्न त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए नींबू का उपयोग किया जा रहा है। स्किन एलर्जी से तत्काल राहत पाने के लिए आप नींबू के रस का उपयोग कर सकते हैं। क्योंकि नींबू के रस में साइट्रिक और एसिटिक एसिड की उच्च मात्रा होती है। इनमें एंटी-इंन्फलामेटरी, एंटी-इरीटेशन और बंधनकारी गुण होते हैं। ये सभी गुण त्वचा की खुजली और जलन आदि का इलाज करने में मदद करते हैं। इसके लिए आप 1 या 2 नींबूओं को निचोडकर रस निकाल लें। इस रस में रूई को भिगोएं और खुजली क्षेत्र में नींबू का रस लगाएं। नींबू के रस को लगाने के बाद इसे सूखने दें और फिर पानी से धो लें।
लेकिन ध्यान रखें कि यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है तो नींबू के रस का उपयोग न करें।
इसे लगाने से पहले नींबू के रस को पानी मिलाकर पतला कर लें।
स्किन एलर्जी के घरेलू उपाय के लिए आप इसे दिन में 2 बार नियमित रूप से उपयोग करें।
स्किन में एलर्जी के लक्षण दूर करे एलोवेरा – skin allergy ke lakshan dur kare aloe vera in Hindi
शीतलन गुणों से भरपूर एलोवेरा का उपयोग त्वचा की जलन को शांत करने के लिए किया जाता है। लेकिन स्किन एलर्जी के लक्षणों से राहत पाने के लिए एलोवेरा घरेलू उपाय में बहुत ही प्रभावी होता है। एलोवेरा में एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते हैं जो खुजली वाली त्वचा को शांत कर सकते हैं। हालांकि खुजली वाली त्वचा में एलोवेरा का उपयोग बहुत ही सावधानी से करना चाहिए। अधिक मात्रा में एलोवेरा जेल का उपयोग खुजली के लक्षणों को बढ़ा सकता है।
खुजली के दौरान आने वाले चकते मामूली और अस्थाई होती हैं समय पर इनका उपचार संभव हैं।
घरेलू उपाय करने के बाद भी यदि आपको खुजली से राहत न मिले तो आप डॉक्टर से संपर्क करें।