नारियल पानी वजन कम करे – Coconut Water For Weight Loss in Hindi

नारियल पानी के फायदे वजन कम करने में – Coconut Water Benefits For Weight Loss in Hindi

नारियल पानी के फायदे वजन कम करने के लिए प्रभावी होते हैं। इसलिए मोटे लोगों के लिए नारियल पानी के फायदे वजन कम करने में मदद करते हैं। आप जानते हैं कि नारियल पानी के फायदे और भी अन्‍य कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने में सहायक होते हैं। नारियल के फायदे इसमें मौजूद पोषक तत्‍वों की मौजूदगी के कारण होते हैं। यदि आप भी अपने अधिक वजन से परेशान हैं तो अपने आहार में नारियल और नारियल संबंधी अन्‍य उत्‍पादों को शामिल कर लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में आप नारियल पानी के फायदे वजन कम करने में संबंधी जानकारी प्राप्‍त करेगें।

1. नारियल पानी क्‍या है – what is coconut water in Hindi
2. नारियल पानी की तासीर क्‍या होती है – Nariyal pani ki taseer kya hoti hai in Hindi
3. नारियल पानी के गुण – Nariyal pani ke gun in Hindi
4. नारियल पानी वजन कम करने में कैसे मदद करता है – How coconut water helps in weight loss in Hindi

नारियल पानी क्‍या है – what is coconut water in Hindi

 

नारियल पानी क्‍या है और क्‍या नारियल पानी के फायदे वजन कम करने में होते हैं यह एक सामान्‍य प्रश्‍न है। हम सभी नारियल का उपयोग कच्‍चे और सूखे नारियल के रूप में करते हैं। लेकिन जब नारियल कच्‍चा होता है तब इसके अंदर एक तरल पेय पदार्थ होता है। जिसे नारियल पानी कहा जाता है। यह बहुत ही स्‍वादिष्‍ट और पौष्टिक होता है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि नारियल एक औषधीय फल है। नारियल एक खाद्य फल होने के पहले आस्‍था से जुड़ा हुआ है। क्‍योंकि भारत जैसे देशों में रहने वाले अधिकांश धर्म के लोग ईश्‍वर से जुड़ी परंपराओं और अनुष्‍ठानों में नारियल का प्रमुख रूप से उपयोग करते हैं।

नारियल पानी की तासीर क्‍या होती है – Nariyal pani ki taseer kya hoti hai in Hindi

आयुर्वेद के अनुसार नारियल पानी की तासीर ठंडी होती है। जिसके कारण नारियल पानी के फायदे वजन कम करने में सहायक होते हैं। इसके अलावा नारियल पानी का अन्‍य बहुत सी शारीरिक समस्‍याओं को दूर करने में नारियल और नारियल के पानी का उपयोग किया जाता है। विशेष रूप से नारियल पानी का सेवन गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडा रखने के लिए किया जाता है। यह इस दौरान शरीर को पर्याप्‍त पोषक तत्‍व और खनिज पदार्थ उपलब्‍ध कराता है।

(इसे भी पढ़ें – शरीर का तापमान बढ़ाने के उपाय)

नारियल पानी के गुण – Nariyal pani ke gun in Hindi

नारियल पानी के गुण और पोषक तत्‍वों की मौजूदगी के कारण ही नारियल पानी के फायदे वजन कम करने में प्रभावी होते हैं। यदि आप शरीर को बिना कोई नुकसान पहुंचाए अपना वजन कम करना चाहते हैं तो नारियल और नारियल के पानी का सेवन करें। नारियल पानी के पोषक तत्‍वों में कैलोरी, संतृप्‍त वसा, सोडियम, पोटेशियम, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, ग्‍लूकोज, प्रोटीन, विटामिन A, कैल्शियम, विटामिन D, विटामिन B और मैग्नीशियम आद‍ि होते हैं।

नारियल पानी वजन कम करने में कैसे मदद करता है – How coconut water helps in weight loss in Hindi

सामान्‍य पेय के रूप में नारियल पानी वजन कम करने में कैसे मदद कर सकता है। लेकिन आप नारियल पानी को सामान्‍य तरल न समझें। क्‍योंकि यह अन्‍य पेय पदार्थों की तुलना अधिक प्रभावी होता है। नारियल पानी का सेवन करने से यह दस्‍त और अन्‍य समस्‍याओं के कारण पानी की कमी को पूरा करने का सबसे बेहतर विकल्‍प होता है। इसमें चयापचय पर शक्तिशाली प्रभावों के साथ ही फैटी एसिड का एक अनूठा संयोजन होता है। अध्‍ययनों से पता चलता है कि नारियल पानी और नारियल के अन्‍य उत्‍पाद जैसे नारियल का तेल आदि को अपने नियमित आहार में शामिल कर वजन को नियंत्रित किया जा सकता है। आप यहां नारियल पानी के फायदे वजन कम करने में क्‍योंकि प्रभावी होते हैं यह जान सकते हैं।

(इसे भी पढ़ें – जानिये मोटापे का कारण और कम करने के उपाय)

नारियल पानी के फायदे भूख कम करे – Nariyal pani ke fayde bhook kam kare in Hindi

शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए नारियल पानी लाभकारी होता है। लेकिन नारियल का पानी वजन कम करने में भी सहायक होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि नारियल पानी के फायदे भूख को कम करने में प्रभावी होते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि दिन भर में 8 गिलास पानी पीने के लाभ 1 गिलास नारियल पानी पीने जितना होता है। इसके अलावा नारियल पानी पीने से आपको बार-बार लगने वाली भूख को रोकने में भी मदद मिल सकती है। क्‍योंकि इसमें फाइबर की उच्‍च मात्रा होती है। अधिक भूख लगना भी वजन बढ़ने का कारण हो सकता है। इसलिए मोटे लोगों के लिए नारियल पानी के फायदे वजन कम करने में सहायक हो सकते हैं।

(इसे भी पढ़ें – अदरक के फायदे, औषधीय गुण और उपयोग)

नारियल पानी के लाभ एनर्जी ड्रिंक्स से बेहतर – coconut water Better Than Energy Drinks in Hindi

गर्मी के मौसम में हमें थकान जल्‍दी महसूस होने लगती है। जिसके कारण हम दिन में कई बार एनर्जी ड्रिंक्स का सेवन करते हैं। लेकिन नारियल पानी के लाभ एनर्जी ड्रिंक्‍स से बेहतर होते हैं। क्‍योंकि इसमें प्राकृतिक रूप से खनिज पदार्थ और पोषक तत्‍व मौजूद रहते हैं। नारियल पानी में पोटेशियम के साथ ही प्राकृतिक शर्करा और संतृप्‍त वसा की अच्‍छी मात्रा होती है। जिसके कारण यह सबसे अच्‍छा ऊर्जा दिलाने वाला पेय पदार्थ हो सकता है। जबकि एनर्जी ड्रिंक्‍स में कई प्रकार के रसायनों के साथ शक्‍कर और कैलोरी बहुत अधिक होती है। जो आपका वजन बढ़ाने का भी काम कर सकता है। इसलिए नारियल पानी का उपयोग वजन कम करने के साथ ही ऊर्जा प्राप्‍त करने के लिए किया जा सकता है।

(इसे भी पढ़ें – सफेद मूसली के फायदे महिलाओं के लिए)

नारियल पानी का उपयोग मूत्रपथ स्‍वस्‍थ रखे – nariyal pani ka Upyog urinary tract swasth rakhe in Hindi

नारियल पानी का उपयोग करने से आप मूत्र पथ को स्‍वस्‍थ रख सकते हैं। क्‍योंकि नारियल का पानी प्राकृतिक रूप से मूत्रवर्धक का काम करता है। जिसके कारण नारियल पानी का सेवन करने से आपके शरीर में मूत्र की मात्रा को बढ़ाता है। जिससे अधिक मूत्र प्रवाह के कारण शरीर में मौजूद विषाक्‍त पदार्थों को बाहर करने में मदद मिलती है। साथ ही मूत्रपथ की सूजन को कम करने में भी सहायक होता है। इसलिए नारियल पानी के फायदे मूत्रपथ की सूजन को कम करने में प्रभावी होते हैं।

(इसे भी पढ़ें – योनि में खुजली के घरेलू उपाय)

नारियल पानी का सेवन फाइबर के लिए – Coconuts water for high fibre in Hindi

फाइबर की अच्‍छी मात्रा होने के कारण नारियल पानी के फायदे वजन कम करने में सहायक होते हैं। जबकि अधिकांश पेय पदार्थों में फाइबर की मात्रा अनुपस्थित रहती है। जिनमें पानी, कोला, सोड़ा, इलेक्‍ट्रोलाइट्स आदि शामिल हैं। इसलिए आप नारियल पानी को अपने आहार के रूप में शामिल कर सकते हैं। जिससे आपको अहार के अतिरिक्‍त फाइबर की प्राप्‍ती हो सकती है। चूंकि फाइबर वजन कम करने में सहायक होता है और आपकी भूख को भी नियंत्रित करता है। इसलिए नारियल पानी का सेवन करना आपके वजन को कम करने का अच्‍छा तरीका हो सकता है।

(इसे भी पढ़ें – फेफड़ों के लिए स्‍वस्‍थ्‍य आहार)

नारियल पानी का इस्‍तेमाल कोलेस्‍ट्रॉल कम करे – Nariyal pani for Fight Cholesterol in Hindi

नारियल पानी का इस्‍तेमाल कोलेस्‍ट्रॉल कम करे – Nariyal pani for Fight Cholesterol in Hindi

नियमित रूप से नारियल पानी का इस्‍तेमाल कोलेस्‍ट्रॉल को कम कर सकता है। जबकि आप अपने वजन को कम करने वाले अन्‍य उत्‍पादों का सेवन कर कोलेस्‍ट्रॉल के स्‍तर को बढ़ा सकते हैं। चूंकि शरीर में कोलेस्‍ट्रॉल की उच्‍च मात्रा न केवल मोटापे को बढ़ा सकता है बल्कि आपके हृदय को भी नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए नारियल पानी का सेवन करना चाहिए। यह आपको एक स्‍वस्‍थ लिपिड प्रोफाइल बनाए रखने में सहायक होता है। इसके अलावा नारियल पानी के फायदे वजन कम करने के साथ ही इससे जुडी अन्‍य समस्‍याओं जैसे मधुमेह, हृदय रोग आदि को भी कम करने प्रभावी होता है।

(इसे भी पढ़ें – कोलेस्‍ट्रॉल कम करने के घरेलू उपाय)

नारियल पानी पीने के फायदे मेटाबॉलिज्‍म बढाए – Coconuts water for Improved Metabolism in Hindi

नियमित रूप से नारियल पानी पीने के फायदे चयापचय में सुधार कर सकते हैं। क्‍योंकि नारियल पानी में फाइबर के साथ प्रोटीन और अन्‍य विटामिन भी अच्‍छी मात्रा में होते हैं। जिसके कारण यह चयापचय में वृद्धि करता है। जिसके परिणाम स्‍वरूप आपके शरीर में मौजूद अतिरिक्‍त वसा और कैलोरी का उपयोग किया जाता है। इस तरह से नारियल पानी के फायदे वजन घटाने में सहायक होते हैं।

(इसे भी पढ़ें – कटहल बीज के फायदे और नुकसान)

यदि आप स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी अन्‍य जानकारीयां प्राप्‍त करना चाहते हैं तो हमारे Facebook पेज को लाइक कर सकते हैं।

Leave a Comment